कुशीनगर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2025

कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के शामपुर हटवा टोला छोटका पिपरा में शुक्रवार शाम अचानक बारिश और आंधी के दौरान खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार महिला की पहचान संतोष गुप्ता की पत्नी संगीता देवी (45)के रूप में हुई है। कसया के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब संगीता देवी गांव के दक्षिण में स्थित एक खेत में काम कर रही थी।

उन्होंने बताया कि हल्की बारिश शुरू होने के साथ बिजली और गड़गड़ाहट भी होने लगी, इसलिए वह एक आम के पेड़ के नीचे छिप गई। उन्होंने बताया कि उसी पेड़ पर बिजली गिरी और संगीता बुरी तरह झुलस गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

एसएचओ ने बताया कि गड़गड़ाहट और बिजली गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण और उसके परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलते ही कसया थाने से स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

प्रमुख खबरें

भारत के कुछ हिस्सों और... फाइनल डील से पहले EU के इस देश से ये क्या बोले जयशंकर

ठगों के जाल में फंसे महाभारत के युधिष्ठिर! गजेंद्र चौहान के खाते से उड़े 98 हजार रुपये, पुलिस ने कराया रिकवर

भारतीय उच्चायुक्त को निकाल फेंकने की धमकी, सेना ने घेरा बांग्लादेश बॉर्डर

न झुकाव, न दबाव, भारत की आत्मनिर्भर विदेश नीति और Geopolitics के बदलते स्वरूप पर जयशंकर ने दिया जोरदार भाषण