कुशीनगर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2025

कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के शामपुर हटवा टोला छोटका पिपरा में शुक्रवार शाम अचानक बारिश और आंधी के दौरान खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार महिला की पहचान संतोष गुप्ता की पत्नी संगीता देवी (45)के रूप में हुई है। कसया के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब संगीता देवी गांव के दक्षिण में स्थित एक खेत में काम कर रही थी।

उन्होंने बताया कि हल्की बारिश शुरू होने के साथ बिजली और गड़गड़ाहट भी होने लगी, इसलिए वह एक आम के पेड़ के नीचे छिप गई। उन्होंने बताया कि उसी पेड़ पर बिजली गिरी और संगीता बुरी तरह झुलस गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

एसएचओ ने बताया कि गड़गड़ाहट और बिजली गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण और उसके परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलते ही कसया थाने से स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव