कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल में बीमार पड़ने से महिला की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 01, 2025

दक्षिण कोलकाता के बेहाला इलाके में दुर्गा पूजा पंडाल में कथित तौर पर बीमार पड़ने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब हरिदेवपुर इलाके में रहने वाली संगीता राणा नामक महिला सोमवार आधी रात के आसपास बेहाला में नूतन दल पूजा पंडाल गई थी।

दुर्गा प्रतिमा के दर्शन के कुछ ही देर बाद वह पंडाल के निकास द्वार के पास गिर पड़ीं। अधिकारी ने पीटीआई- को बताया, ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों ने तुरंत सीपीआर दिया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे ग्रीन कॉरिडोर के जरिए पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि महिला को दमा की बीमारी थी। एक रिश्तेदार ने आरोप लगाया कि ऑक्सीजन सहायता के लिए बार-बार किए गए अनुरोध को पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया और जो एम्बुलेंस आई, उसमें ऑक्सीजन की सुविधा नहीं थी।

प्रमुख खबरें

हैदराबाद में The Raja Saab के गाने के लॉन्च पर अभिनेत्री Nidhi Agarwal की सुरक्षा पर सवाल, बेकाबू भीड़ ने घेरा

ये छोटे सूअर...देसी अंदाज में Europe के नेताओं पर बुरी तरह भड़के पुतिन

Ashes: Joe Root के खिलाफ Pat Cummins का शानदार प्रदर्शन जारी, टेस्ट में 12वीं बार किया आउट

27 दिसंबर को बुलाई गई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा