Madhya Pradesh में महिला ने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2023

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार तड़के 26 वर्षीय एक महिला ने चलती पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में एक शिशु को जन्म दिया। अधिकारियों और उसके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी।

शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बलरामपुर की रहने वाली महिला ट्रेन में अपने पति के साथ यात्रा कर रही थी, तभी उसे प्रसव पीड़ा हुई। महिला के पति जितेंद्र यादव ने कहा कि वे एस2 कोच में थे और उत्तर प्रदेश में अपने गांव जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि ट्रेन के खंडवा स्टेशन पार करने के बाद उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई और मंगलवार सुबह करीब चार बजे हरदा स्टेशन पहुंचने से पहले उसने एक शिशु को जन्म दिया।

जीआरपी के एक अधिकारी ने कहा कि नवजात और महिला को एम्बुलेंस से हरदा जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि महिला और शिशु स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें भोजन और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं और दो दिनों के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu: MK Stalin सरकार को झटका, राष्ट्रपति ने VC नियुक्ति पर विधेयक लौटाया

पूर्व सरकारों ने रामनगरी को किया लहूलुहान, लेकिन सनातन से ऊपर कोई नहीं, अयोध्या में बोले सीएम योगी

AIADMK की शक्ति प्रदर्शन: जिला सचिवों संग बैठक, चुनावी रणभूमि में उतरने की तैयारी

सचिन के बेटे Arjun Tendulkar की नई पहचान: सगाई और IPL में LSG से नई शुरुआत