By मनीष सोनी | May 30, 2021
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग से महिला द्वारा शारीरिक संबंध बनाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजगढ़ जिले के ग्राम खीमापुरा में रहने वाले 16 वर्षीय बालक को बहला-फुसलाकर गांव की ही महिला ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जिसके बाद झगड़ा के रुप में परिवार के लोग पैसे की मांग करने लगे। वही पैसे न देने पर नाबालिग के खेत पर लगे पपीता के पेड़ काटकर नुकसान कर दिया। जिसके बाद शिकायत पर पुलिस ने रविवार को आरोपी महिला सहित परिवार के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार ग्राम खीमापुरा निवासी 16 वर्षीय बालक ने बताया कि एक माह पहले गांव की 32 वर्षीय महिला ने बहला-फुसलाकर जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद महिला के परिवार के लोग झगड़ा प्रथा के तहत पैसे की मांग करने लगे। राशि नहीं देने पर खेत पर लगे पपीता के पेड़ काटकर नुकसान कर दिया गया। मामले में चाइल्ड हेल्पलाइन राजगढ़ द्वारा काउंसलिंग की गई, जिस पर पुलिस ने आरोपी महिला सहित सास, ससुर और पति के खिलाफ धारा 384, 427, 5/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।