एटा में दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2025

एटा जिले के सकीट थाना की पुलिस ने एक युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार दो दिन पहले थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 19 वर्षीय एक युवती का शव निर्वस्त्र अवस्‍था में नाले में मिला था। युवती के परिवार ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया था जिसके उपरांत पुलिस ने जांच शुरू की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्याम नारायण सिंह ने बताया कि मामले में उसी गांव के मनोज (28) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के समय आरोपी मनोज शराब के नशे में था और उसने लकड़ी की गठरी उठाने के बहाने किशोरी को सरसों के खेत में ले जाकर उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी। उन्‍होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई