कोलकाता में महिला को गोली मारी गई, हालत गंभीर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2025

कोलकाता के दक्षिणी हिस्से हरिदेवपुर इलाके में सोमवार तड़के अज्ञात हमलावर ने एक महिला को गोली मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता मौसमी हलदर (37) को पास के एम आर बांगुर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमलावर पहले तो भाग गया लेकिन उसे बाद में हिरासत में ले लिया गया तथा उससे पूछताछ की जा रही है। हरिदेवपुर पुलिस थाने के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह घटना सुबह करीब छह बजकर 20 मिनट पर हुई और महिला की पीठ पर गोली लगी है। मामले की जांच जारी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रारंभिक जांच से पता चला है कि व्यक्ति ने किसी आपसी विवाद में उसे गोली मारी।’’ अधिकारी ने बताया कि घायल महिला को बाद में सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची