चुनावी सभा में महिला ने सिद्धू की तरफ फेंकी चप्पल

By अभिनय आकाश | May 09, 2019

रोहतक। लोकसभा चुनाव 2019 का चुनावी घमासान जारी है।  लेकिन सियासी जंग में एक-दूसरे पर जुबानी हमले करने वाले नेताओं को भी कई बार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अपने तीखे बयानों से भाजपा को घेरने वाले नवजोत सिंह सिद्धू भी इसी का शिकार बन गए। हरियाणा के रोहतक में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सिद्धू पर एक महिला ने चप्पल फेंक दी, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। हालांकि चप्पल सिद्धू को नहीं लगी, लेकिन इस घटना को देखकर सभी हैरान रह गए। जब चप्पल फेंकी गई, सिद्धू मंच पर थे और जनसभा को संबोधित कर रहे थे। नवजोत सिद्धू दीपेंद्र हुड्डा के पक्ष में चुनावी जनसभा करने के लिए आए हुए थे। सिद्धू मंच पर ही थे, तभी महिला ने उनकी तरफ चप्पल फेंकी। 

इसे भी पढ़ें: झूठ की लहर में डूबे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: सिद्धू

घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने महिला को हिरासत में ले लिया। महिला का नाम जितेंद्र कौर बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, चप्पल फेंकने की वजह उसकी नाराजगी थी, हालांकि सिद्धू को चप्पल लगी नहीं। महिला को हिरासत में ले लिया गया और उसने बताया कि पहले सिद्धू सोनिया और मनमोहन की बुराई करते थे और अब नरेंद्र मोदी की करने लगे हैं। वहीं घटना के बाद जब सिद्धू जाने लगे तो कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। मामला बिगड़ते देखकर पुलिस ने मोर्चा संभाला और जनसभा का समापन कराया।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America