Kashmir में महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर, रिटायर होने के बाद अनीसा ने जो किया उसकी सब ओर चर्चा हो रही

By नीरज कुमार दुबे | Jun 03, 2023

कश्मीर में स्वरोजगार के बढ़े अवसरों ने महिलाओं को नया आत्मविश्वास और कुछ कर दिखाने के अपने जज्बे को आगे बढ़ाने की हिम्मत दी है। यही कारण है कि महिलाएं खुद भी आत्मनिर्भर बन रही हैं और अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं। यही नहीं, कश्मीर से ऐसे भी उदाहरण सामने आ रहे हैं जहां सेवानिवृत्ति के बाद घर बैठने की बजाय महिलाएं नये सिरे से जीवन शुरू कर रही हैं। इसी कड़ी में कश्मीर में सेवानिवृत्त शिक्षक अनीसा की पहल को आजकल खूब सराहा जा रहा है। 65 साल की उम्र में उन्होंने ड्राई फूट तथा अन्य कश्मीरी उत्पादों का व्यापार शुरू किया और आजकल वह कई लोगों को रोजगार प्रदान कर रही हैं और उनका कारोबार भी बहुत अच्छा चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: मिलिये Kashmir की पहली Female Motto-Vlogger Misba और Cycling Champion Soliha Zahoor से

प्रभासाक्षी से खास बातचीत में अनीसा ने बताया कि उन्होंने साल 2021 में वाइल्ड वैली फूड्स नाम से अपनी कंपनी शुरू की। अनीसा ने कहा कि उन्होंने अपने 32 साल के शिक्षण कॅरियर में श्रीनगर के दो सरकारी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ाया लेकिन रिटायर होने के बाद मैं घर पर नहीं बैठना चाहती थी इसलिए इस काम को शुरू किया। अनीसा ने बताया कि कश्मीर घाटी में प्राकृतिक उत्पाद प्रचुर मात्रा में हैं यदि इसको ठीक तरह से दुनिया तक पहुँचाया जाये तो यहां के लोगों को काफी लाभ हो सकता है। अनीसा ने प्रभासाक्षी से खास बातचीत में बताया कि कैसे बादाम, अखरोट, शहद, केसर और कुछ दालों के साथ छोटे पैमाने पर शुरू किया कारोबार आज सफलता के मुकाम पर है।

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu: MK Stalin सरकार को झटका, राष्ट्रपति ने VC नियुक्ति पर विधेयक लौटाया

पूर्व सरकारों ने रामनगरी को किया लहूलुहान, लेकिन सनातन से ऊपर कोई नहीं, अयोध्या में बोले सीएम योगी

AIADMK की शक्ति प्रदर्शन: जिला सचिवों संग बैठक, चुनावी रणभूमि में उतरने की तैयारी

सचिन के बेटे Arjun Tendulkar की नई पहचान: सगाई और IPL में LSG से नई शुरुआत