NCW Letter to ECI| Kangana Ranaut मामले पर महिला आयोग ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, सुप्रिया श्रीनेत पर तत्काल कार्रवाई की मांग

By रितिका कमठान | Mar 26, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी से मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार है। अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिसके बाद उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था, इसके बाद उनकी कड़ी आलोचना हुई थी। आलोचना और बढ़ते हंगामा को देखते हुए सुप्रिया ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है।

इस मामले में महिला आयोग ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा एनसीडब्ल्यू सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर के अपमानजनक आचरण से स्तब्ध है। इस तरह का व्यवहार असहनीय है। यह पूरी तरह से महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध है। एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उनके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ये है पूरा मामला
कांग्रेस प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर बीजेपी उम्मीदवार और बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत की अश्लील तस्वीर पोस्ट की थी। इसके साथ ही उन्होंने कंगना के खिलाफ भद्दा कमेंट किया था। देखते ही देखते ये पोस्ट काफी वायरल हुआ। सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी और सुप्रिया पर भी जमकर निशाना साधा गया। हालांकि बाद में मामले पर विवाद बढ़ता देख सुप्रिया श्रीनेत ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया।

कंगना ने भी दिया जवाब
कंगना रनौत ने भी श्रीनेत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं और हर महिला सम्मान की हकदार है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है। रानी में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक। थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तो रज्जो में वेश्या का किरदार।’’ श्रीनेत ने पूरे प्रकरण पर सफाई देते हुए कहा कि उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट तक कई लोगों की पहुंच है और उनमें से किसी ने आज बेहद अनुचित पोस्ट किया। उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही मुझे पता चला मैंने वो पोस्ट हटा दिया। जो लोग मुझे जानते हैं, वे यह भी अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी भी किसी महिला के प्रति व्यक्तिगत और अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकती। मैं जानना चाहती हूं कि यह कैसे हुआ। 

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी