By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2026
गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग टी20 मैच में बृहस्पतिवार को यहां यूपी वॉरियर्स को 45 रन से शिकस्त दी। गुजरात की टीम ने आठ विकेट पर 153 रन बनाने के बाद यूपी वॉरियर्स को 108 रन पर आउट कर लगातार तीन हार के बाद जीत का स्वाद चखा।
यूपी वॉरियर्स की ओर से फोबे लिचफील्ड ने 32 और क्लो ट्रायोन ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया। गुजरात जायंट्स के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने तीन जबकि रेणुका सिंह और सोफी डिवाइन ने दो-दो विकेट चटकाये।