World Boxing Championship। निकहत जरीन बनीं विश्व चैम्पियन, थाईलैंड की जुटामस को 5-0 से हराया

By अनुराग गुप्ता | May 19, 2022

नयी दिल्ली। भारतीय महिला मुक्केबाज निकहत जरीन ने थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस को 5-0 से हराकर इतिहास रचा है। 25 वर्षीय निकहत जरीन अपने प्रतिद्वंद्वी पर पूरी तरह से दबदबा बनाने में कामयाब रहीं। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने ब्राजील की कैरोलिन डि एलमेडा को धूल चटाई थी। उस मुकाबले में निकहत जरीन ने अपने कैरोलिन डि एलमेडा को 5-0 से हराया था। हैदराबाद की यह मुक्केबाज इस साल शानदार फॉर्म में नजर आई। 

फाइनल जीतने के साथ ही निकहत जरीन विश्व चैंपियन बनने वाली सिर्फ पांचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज बनीं। छह बार की चैंपियन एमसी मैरीकोम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा केसी इससे पहले विश्व खिताब जीत चुकी हैं।  

इसे भी पढ़ें: भारत ने पहली बार जीता थॉमस कप, 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराया, PM मोदी ने दी बधाई 

रणनीति के तहत पाई थी सफलता

सेमीफाइनल मुकाबले में निकहत जरीन ने लगातार मुक्के जमाकर आक्रामक शुरूआत की जिससे ब्राजील की मुक्केबाज जूझती नजर आई थी। तीसरे दौर में निकहत जरीन ने दूरी बनाकर आक्रमण करना जारी रखा था और कैरोलिन डि एलमेडा को पास आने के लिए उकसाया और अंत में फाइनल में जगह बनाई थी।

प्रमुख खबरें

खालिदा जिया के निधन पर पीएम मोदी का शोक संदेश: भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके योगदान को याद किया जाएगा

Saina Nehwal ने कहा- बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनने की है क्षमता

England Womens Team की मुख्य कोच Sarina Wiegman को मानद डेमहुड से सम्मानित किया

India AI Summit का PM Narendra Modi करेंगे उद्घाटन, वैश्विक दिग्गज करेंगे शिरकत