By Kusum | Jun 18, 2025
आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है, जिसका ओपनिंग मैच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 12 जून को खेला जाना है।
इस एडिशन में कुल 12 टीमें ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से टकराएगी, जो कि इतिहास के पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक सबसे ज्यादा है। इन टीमों को दो ग्रुप-ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में बांटा गया हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमों को ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका समेत दो बाकी टीमों के साथ ग्रुप-1 में रखा गया हैं।
IND vs PAK मैच
वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 के अपने पहले मैच में 14 जून को एजबेस्टन में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अभियान की शुरूआत करेगी।
आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की डिटेल्स
कब से शुरु होगा महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026?
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 12 जून से होगी।
कब-कब खेले जाएंगे सेमीफाइनल मैच
पहला सेमीफाइनल 30 जून और दूसरा सेमीफाइनल 2 जुलाई 2026 को खेला जाएगा।
वहीं महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल 5 जुलाई 2026 को खेला जाएगा।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल कितने दिन का होगा?
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 24 दिन का होगा।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल कितने मैच खेले जाएंगे?
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 33 मैच खेले जाएंगे।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 कितने जगहों पर खेले जाएंगे?
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 कुल 7 वेन्यू (एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल, हेडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफर्ड, द ओवल, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड और लॉर्ड्स) में खेले जाएंगे।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कितनी और कौन सी टीमें भाग लेंगी?
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 12 टीमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान, क्वालीफायर, क्वालीफायर टीम,वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, क्वालीफायर, क्वालीफायर टीम हैं।