IIT-बंबई के डिजिटल दीक्षांत समारोह की PM मोदी ने की सराहना, बोले- परम्परा और प्रौद्योगिकी का अनोखा मिश्रण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2020

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के बीच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बंबई द्वारा डिजिटल तरीके से आयोजित दीक्षांत समारोह की मंगलवार को सराहना की और इसे ‘‘परम्परा और प्रौद्योगिकी का अनोखा मिश्रण’’ करार दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘परम्परा और प्रौद्योगिकी का अनोखा मिश्रण। आईआईटी-बंबई में दिलचस्प दीक्षांत दिवस समारोह। शानदार प्रयास। 2020 की इस गुणवत्ता को बधाई। अगस्त 2018 में इस उत्कृष्ट संस्थान के दीक्षांत समारोह के दौरे की याद ताजा हो गई।’’ 

इसे भी पढ़ें: रायगढ़ इमारत हादसे पर बोले PM मोदी, स्थानीय प्राधिकारी और NDRF घटनास्थल पर हरसंभव सहायता पहुंचा रहे हैं 

इस ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री ने रविवार को हुए दीक्षांत समारोह से संबंधित दूरदर्शन समाचार की एक खबर भी साझा की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बंबई ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मौजूदा महामारी के दौरान सुरक्षा प्रावधानों के मद्देनजर संस्थान ने अपने स्नातक छात्रों के लिए डिजिटल तरीके से दीक्षांत समारोह का आयोजन किया।’’ आईआईटी-बंबई ने इस आयोजन के दौरान प्रत्येक छात्रों को डिजिटल तरीके से डिग्री प्रमाणपत्र भी सौंपे और पदक विजेताओं को भी मुख्य अतिथि से पदक मिले।

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री Jagan Mohan Reddy परिवार के साथ विदेश यात्रा पर

Orissa में प्रधानमंत्री Narendra Modi के काम से संतुष्ट दिखे लोग, पिछड़े, गरीब, महिला समेत सभी वर्गों की हितैषी सरकार कहा

Chhattisgarh: एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों का शव बरामद

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में सुनवाई, इजरायल ने दक्षिण अफ्रीका पर हमास का बचाव करने का आरोप लगाया