सहायक निर्देशक के तौर पर काम करने से ‘नोटबुक’ से काफी मदद मिली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2019

मुम्बई। सलमान खान की फिल्म ‘‘नोटबुक’’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाले जहीर इकबाल का कहना है कि सहायक निर्देशक के तौर पर काम करने का अनुभव अभिनय के लिए काफी सहायक रहा। सोहैल खान की ‘‘जय हो’’ (2014) में जहीर सहायक निर्देशक थे। उनका मानना है कि फिल्म उद्योग में नए आने वालों के लिए फिल्म निर्माण की प्रक्रिया समझनी जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले के बाद बॉलीवुड में उठे सवाल, सलमान ने उठाया सख्त कदम

यहां देखें नोटबुक का ट्रेलर-

जहीर ने कहा, ‘‘पहले मैं सेट पर सहायक निर्देशक के तौर पर होता था। इसलिए ‘नोटबुक’ की शूटिंग के दौरान मुझे लगा कि मैं सह अभिनेताओं के साथ रिहर्सल कर रहा हूं। खुद को स्क्रीन पर देखना अच्छा लगता है।’’ सलमान (53) ने जहीर को कुछ वर्ष पहले उनकी बहन की शादी के दौरान देखा और स्टेज पर उनका परफॉर्मेंस देखकर फिल्मों में आने की पेशकश की थी।

इसे भी पढ़ें: सलमान का नया फैमिली ड्रामा, ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर के साथ फिर हाथ मिलाया!

 

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज