विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल के लिए 1,000 करोड़ रुपये के कर्ज को दी मंजूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2022

कोलकाता, 22 जनवरी विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल के लिए करीब 1,000 करोड़ रुपये की ऋण राशि मंजूर की है। यह ऋण मुख्य रूप से राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा सेवाओं तक गरीब और वंचित तबकों की पहुंच बढ़ाने के लिए दिया गया है। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से शनिवार को जारी बयान के मुताबिक विश्व बैंक से मिले इस ऋण का उपयोग टेलीमेडिसीन के जरिये चिकित्सा सहायता मुहैया कराने, बुजुर्गों और दिव्यांगों की मदद करने, डिजिटल भुगतान के जरिये लोगों के वित्तीय समावेशन और सार्वजनिक योजनाओं के लाभ के वितरण जैसी सेवाओं को बेहतर बनाने में करेगा।

इस बयान के मुताबिक, विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल सरकार के लिए 12.5 करोड़ डॉलर (करीब 1,000 करोड़ रुपये) के ऋण को 19 जनवरी को स्वीकृति दी है। इस ऋण से राज्य में गरीबों एवं वंचित समूहों को सामाजिक सुरक्षा वाली योजनाओं का लाभ दिलाने की कोशिश की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Yamuna Expressway Accident | मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर 7 बस समेत आपस में भिड़ी 10 गाड़िया , चार लोगों की मौत और 25 अन्य घायल

Breaking News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट, सेना का जवान शहीद

दिल्ली में फिर हुआ डबल मर्डर! जाफराबाद में दो भाइयों को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तड़प-तड़प कर मौत

सेंसर मंजूरी लंबित, फिल्मों की रिलीज पर संकट! IFFK में फलस्तीन-थीम वाली फिल्मों सहित 19 प्रदर्शन रोके गए