ऑस्ट्रेलिया का विश्व कप में आत्मविश्वास ‘अतिरिक्त खिलाड़ी’ की तरह है: फाफ डु प्लेसिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2019

मैनचेस्टर। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने विश्व कप के अंतिम लीग मैच में आस्ट्रेलिया को हराने के बाद कहा कि इस टीम का विश्व कप में आत्मविश्वास ‘अतिरिक्त खिलाड़ी’ की तरह है। डु प्लेसिस ने मौजूदा टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहला शतक जड़ते हुए 100 रन की पारी खेली जिससे टीम ने छह विकेट पर 325 रन बनाकर यहां ओल्ड ट्रैफर्ड में आस्ट्रेलिया को 10 रन से हराया। आस्ट्रेलिया की टीम हालांकि पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी थी।

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने को लेकर उत्साहित है आरोन फिंच

आस्ट्रेलिया अब दूसरे सेमीफाइनल में एजबस्टन में गुरुवार को इंग्लैंड से भिड़ेगा जबकि भारत का सामना मंगलवार के न्यूजीलैंड से होगा। आस्ट्रेलिया ने रिकार्ड पांच बार विश्व कप जीता है और डु प्लेसिस ने कहा कि अतीत में सफलता उन्हें 14 जुलाई को लार्ड्स में खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बनाती है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आस्ट्रेलिया और भारत ने बार बार साबित किया है। वे ऐसी टीमें हैं जो बड़े मैच जीतती है। विश्व कप में आस्ट्रेलिया की सफलता की अनदेखी नहीं की जा सकती।

इसे भी पढ़ें: विश्व कप में पांच शतक जड़ने वाले रोहित ने अनुशासन को दिया अपना श्रेय

डु प्लेसिस ने कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप में जिस आत्मविश्वास के साथ आती है वह टीम में एक अतिरिक्त खिलाड़ी होने की तरह है। मौजूदा विश्व कप के विजेता के बारे में पूछने पर डु प्लेसिस ने कहा कि वे (आस्ट्रेलिया) संभवत: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना पसंद करते लेकिन मैं कहूंगा कि आस्ट्रेलिया और भारत में से एक। 

प्रमुख खबरें

Saphala Ekadashi 2025: 14 या 15 दिसंबर कब है सफला एकादशी? जानें व्रत की सही तिथि और विष्णु कृपा के उपाय

Stone Work Toe Ring Designs: पैर दिखेंगे बेहद हसीन, स्टोन वर्क वाली ये बिछिया लगाएंगी आपके लुक में चार चांद

भारत को जानो, भारत को मानो! आरएसएस विचारक मनमोहन वैद्य की किताब कराती है भारतबोध: प्रो.संजय द्विवेदी

Best Winter Vacation Trip: दक्षिण भारत के 5 हिल स्टेशन, सर्दियों में बनाइए यादगार छुट्टियां, महिलाओं के लिए खास