विश्व कप में पांच शतक जड़ने वाले रोहित ने अनुशासन को दिया अपना श्रेय

five-centuries-in-world-cup-rohit-gave-credit-to-his-discipline

रोहित ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ 103 रन की पारी खेली और एक विश्व कप में पांच शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का रिकार्ड तोड़ा। संगकारा ने 2015 में चार शतक लगाए थे।

लीड्स। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी सफलता का श्रेय अनुशासन को दिया है जिससे वह एक विश्व कप में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ 103 रन की पारी खेली और एक विश्व कप में पांच शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का रिकार्ड तोड़ा। संगकारा ने 2015 में चार शतक लगाए थे।

रोहित ने श्रीलंका पर भारत की सात विकेट की जीत के बाद कहा कि आपकी बल्लेबाजी में भी अनुशासन होना चाहिए और यह मैंने अपने अतीत से सीखा है।’’ उन्होंने कहा कि जो बीत गया वह बीत गया, क्रिकेट में प्रत्येक दिन नया होता है। मैं प्रत्येक दिन की शुरुआत नए दिन के रूप में करना चाहता हूं। मैं यह सोचकर उतरता हूं कि मैंने कोई एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है या टूर्नामेंट में कोई शतक नहीं जड़ा है। मैं इसी मानसिकता के साथ उतरना चाहता हूं और मैं स्वयं से यही कहता हूं।

इसे भी पढ़ें: Happy Birthday MS Dhoni: 38 के हुए कैप्टन कूल, जानिए माही से जुड़ी कुछ रोचक बातें

यह पूछने पर कि वह इस टूर्नामेंट में बड़ी पारियां कैसे खेल पा रहे हैं, रोहित ने कहा, ‘‘क्रीज पर उतरने के बाद शाट चयन महत्वपूर्ण हो जाता है। मुझे स्वयं को बार बार बताना होता है कि इस पिच पर मैं किस तरह के शाट खेल सकता हूं और किस तरह के गेंदबाज मुझे गेंदबाजी कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि मैं यह गणना करने का प्रयास करता हूं कि मैं कैसे आगे बढ़ सकता हूं। अब तक इसका फायदा हुआ है। एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक तीन दोहरे शतक जड़ने वाले रोहित ने कहा कि उनका काम अपनी टीम के लिए मैच जीतना है, उपलब्धियों के पीछे जाना नहीं। उन्होंने कहा कि पांच शतक जड़ने के बारे में नहीं सोचा था। मैं बस क्रीज पर उतरकर अपना काम करना चाहता हूं। किसी तरह की उपलब्धि के बारे में नहीं सोचता।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़