केन विलियमसन की बुरी किस्तम नहीं छोड़ रही पीछा, अंगूठा हुआ फ्रैक्चर, कीवि टीम की बढ़ी मुश्किल

By Kusum | Oct 14, 2023

केन विलियमसन को लेकर न्यूजीलैंड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापिस की, लेकिन इस माच में उनके अंगूठे पर एक गेंद लगी जिस कारण से उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा। अब स्कैन के बाद पता चला है कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर है और वह टॉम ब्लंडेल को उनके कवर के रूप में बुलाया गया है। हालांकि, विलिमयसन टीम के साथ बने रहेंगे और अगले महीन तक वापसी करने पर उनकी नजरें होंगी। 

 

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शनिवार को अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, एक्सरे में केन के बाएं अंगूठे में फ्रैक्टर की पुष्टि हुई है। वह अगले महीने पूल प्ले के लिए मौजूद रहने के लक्ष्य के साथ वर्ल्ड कप टीम में बने रहेंगे। टॉस ब्लंडेल कवर के रूप में भारत की यात्रा करेंगे।


इसे केन विलियमसन की बुरी किस्मत ही कहेंगे, कि उनकी चोटों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। इससे पहले वो आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे और उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा। उस समय उनके पैर में चोट लगी थी, उसी चोट से ठीक होने के 6 महीने बाद उन्होंने क्रिकेट में वापसी की। वहीं वर्ल्ड कप में उन्होंने दो मैच भी मिस किए लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए वो अपने अंगूठे में चोल लगवा बैठे। 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा