Deep Sleep Wales । स्नोडोनिया की पहाड़ियों में बसा दुनिया का सबसे गहरा होटल, इंटरनेट पर छाई तस्वीरें

By एकता | Jun 09, 2023

वेल्स के स्नोडोनिया की पहाड़ियों में दुनिया का सबसे गहरा होटल बसा हुआ है, जिसकी लाजवाब तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन तस्वीरों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर होटल एक गर्म चर्चा का मुद्दा बन गया है। 'डीप स्लीप' नाम का यह होटल स्नोडोनिया की पहाड़ियों की 1,375 फीट गहराई में मौजूद है, जो हर तरह की लग्जरी सुविधा से लेस है। होटल हफ्ते में सिर्फ एक रात यानि कि शनिवार की रात के लिए खुलता है। इस होटल में बस चार ही कमरें मौजूद हैं, जो हमेशा भरे रहते हैं। इसके अलावा बात करें तो होटल की सबसे खास बात यहाँ पहुंचने का रास्ता है। होटल तक पहुंचने के लिए लोगों को एडवेंचर से भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है, जो अपने आप में काफी दिलचस्प है।

 


होटल सिर्फ शनिवार की रात को ही लोगों का स्वागत करता है, बाकी दिन ये बंद रहता है। शनिवार शाम 5 बजे मेहमान आने शुरू होते है, जो यहाँ पहले गाइड से मिलते हैं। फिर गाइड उन्हें होटल तक लेकर जाते हैं। होटल तक पहुंचने के लिए सबसे पहले लोगों को पहाड़ों में 45 मिनट का ट्रेक करना पड़ता है।

 


इसके बाद वह एक जगह रुककर हेलमेट, लाइट, हार्नेस और वेलिंगटन बूट पहनते हैं और फिर पहाड़ों के अंदर जाते हैं। यहाँ से लोग बाहर की दुनिया को अलविदा कहकर पहाड़ों की गहरायी में उतरते हैं। आगे का रास्ता एडवेंचर से भरा है। होटल तक पहुंचने के लिए लोगों को चढ़ाई करनी पड़ती है। इसके अलावा भरे तालाब से होकर गुजरना पड़ता है।

 


होटल पहुंचने तक का रास्ता कई एडवेंचर से भरा है, जिसका लोग भरपूर आनंद लेते हैं। होटल पहुंचने पर लोगों का गर्म पानी के स्वागत किया जाता है। इसके बाद पिकनिक टेबल पर सब साथ में बैठकर खाने का आनंद लेते हैं। होटल में चार कमरे मौजूद है, जिनमें बैटरी से चलने वाली लो-वोल्टेज लाइट लगी हुई हैं। इसके अलावा कमरों में वाई-फाई की भी सुविधा दी गयी है।

 


बता दें, रविवार की सुबह लोगों को ब्रेकफास्ट भी दिया जाता है। इसके बाद उन्हें अलविदा कहा जाता है। इस होटल में जाने वाले लोग अपना एक्सपीरियंस शेयर कर चुके हैं, जिसे सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स यहाँ जाने के लिए बेताब है। लेकिन हफ्ते में एक बार खुलने की वजह से ये होटल हमेशा फुल बुकिंग पर रहता है। यहाँ जाने के लिए लोगों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना