दुनिया के सबसे तेज 'ह्यूमन कैलकुलेटर' नीलकंठ की कहानी

By अभिनय आकाश | Aug 27, 2020

जब भी हमें कोई बड़ा कैल्कुलेशन करना पड़ता है तब हमें कैलकुलेटर की याद आती है। हैदराबाद के रहने वाले दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज का ग्रेजुएट छात्र नीलकंठ भानु प्रकाश ने हाल ही में लंदन में सबसे तेज मानव कैलकुलेटर (फास्टेस्ट ह्यूमन कैलकुलेटर) का टाइटल जीता है। उसे इसी साल 15 अगस्त को लंदन में इस टाइटल से नवाजा गया। इससे पहले सबसे तेज मानव कैलकुलेटर के रिकॉर्ड स्कॉट फ्लैन्सबर्ग और शकुंतला देवी जैसे मैथ मैस्ट्रोज के नाम थे। 

इसे भी पढ़ें: अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर बोले वेंकैया नायडू, मन के इस खालीपन में अब उनकी स्मृतियां ही रहती हैं

यह पूछे जाने पर कि ऐसी चीजों के लिए कैलकुलेटर होने पर वह जटिल गणितीय समस्याओं के जवाब देने के लिए अपनी मानसिक क्षमता को तरजीह क्यों देते हैं। नीलकंठ भानू प्रकाश जवाब देते हैं कि उसैन बोल्ट के पास कार होने के बावजूद वो क्यों दौड़ते हैं? फिर विस्तार से बताते हुए कहते हैं कि टल मैथ्स की तुलना स्प्रिंटिंग से करते हैं। वो कहते हैं कि तेज़ दौड़ने वालों पर कोई सवाल नहीं उठाता, लेकिन मेंटल मैथ्स को लेकर हमेशा सवाल उठते हैं। 

इसे भी पढ़ें: आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आह्वान करते हुए उपराष्ट्रपति नायडू बोले, भारतीय सिद्धांत वैश्विक कल्याण में महत्वपूर्ण साझेदारी से जुड़ा

उपराष्ट्रपति नायडू ने की प्रशंसा

 उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नीलकंठ भानू प्रकाश की दुनिया का सबसे तेज मानव कैलकुलेटर की उपाधि जीतने के लिये प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रकाश ने हाल ही में लंदन में मिंड स्पोर्ट ओलंपियाड के तहत मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत के लिये पहली बार स्वर्ण पदक जीता। मेरी ओर से उन्हें भविष्य के सभी कार्यो के लिये शुभकामनाएं। नायडू ने अपने ट्वीट को हैशटैग ‘ह्यूमन कैलकुलेटर’ के साथ पोस्ट किया।

कैसे हुआ गणित से प्यार

नीलकंठ जन्म से मैथ्स जीनियस हैं? जवाब है- नहीं, खबरों के अनुसार गणित के साथ उनके इस सफ़र की शुरुआत पांच साल की उम्र में हुई। तब उनके साथ एक दुर्घटना हो गई थी। उनके सिर में चोट लगी और वो एक साल के लिए बिस्तर पर रहे। उसी दौरान वो अपने दिमाग को व्यस्त रखने के लिए मेंटल मैथ्स कैलकुलेशन करना शुरू किया।

13 देशों ने लिया भाग

द माइंड स्पोर्ट ओलंपियाड को यूके, जर्मनी, यूएई, फ्रांस, ग्रीस और लेबनान के 13 देशों के 57 वर्ष तक के 30 प्रतिभागियों के साथ खेला गया था। भानु प्रकाश सेकंड व थर्ड आए प्रतिभागियों से 65 अंक आगे थे।


प्रमुख खबरें

Congress ने पंजाब की 4 सीट पर घोषित किए उम्मीदवार, लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को दिया टिकट

Bihar: डिप्रेशन में हैं बीजेपी के लोग, तेजस्वी यादव का तंज- फ्लॉप हो चुकी है 400 की फिल्म

Money laundering case: सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Jharkhand के पूर्व सीएम Hemant Soren की अंतरिम जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा

Lok Sabha Elections 2024: राजनाथ सिंह ने लखनऊ से किया नामांकन, यूपी-उत्तराखंड के सीएम की रही मौजूदगी