परमाणु समझौते को लेकर ईरान और विश्व की पांच महाशक्तियों ही होगी बैठक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2021

विएना।अमेरिका के 2015 के परमाणु समझौते में वापस आने और इस समझौते को बहाल करने के प्रयासों का जायजा लेने के लिए ईरान और विश्व की पांच महाशक्तियों (पी5) के बीच शुक्रवार को सप्ताह की दूसरी औपचारिक बैठक आयोजित होने वाली है। मंगलवार को वियना में शुरू हुए महत्त्वपूर्ण राजनयिक संवाद में वाशिंगटन और तेहरान, दोनों की चिंताओं को दूर करने और परस्पर हितों को संतुलित करने की आवश्यकता है। फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, चीन और रूस अब भी ईरान के साथ इस समझौते के पक्षकार हैं, जिसे संयुक्त व्यापक कार्य योजना (जेसीपीओए) के रूप में जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें: खतरनाक हमले के बाद अमेरिकी संसद भवन को खोलने में हो सकती है देरी

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब तीन दिन पहले रूस के प्रतिनिधि ने कहा था कि वे प्रतिबंधों को हटाने और परमाणु मुद्दों को लेकर विशेषज्ञ स्तर के समूहों को स्थापित करने के लिए सहमत हुए हैं। ये समूह ईरान और अमेरिका दोनों द्वारा समझौते को पूरी तरह से बहाल करने के उपायों की पहचान करेंगे। रूसी प्रतिनिधि मिखाइल उल्यानोव ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘इसकी अधिक संभावना है कि बैठक लंबे समय तक नहीं चलेगी। बैठक में इस सप्ताह किए गए कार्य का जायजा लिया जाएगा और अगले चरणों को लेकर निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि अमेरिका जेसीपीओए में वापस आना चाहता है।

प्रमुख खबरें

वरिष्ठ Congress नेता Digvijay Singh ने EVM पर उठाये सवाल, सुप्रीम कोर्ट पहुँचे

BJP की महिला नेता ने पार्टी के पदाधिकारियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

ईरान के राष्ट्रपति रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

विकास ही मुख्य मुद्दा, पीएम हिन्दू-मुसलमान नहीं कर रहे, बल्कि विपक्षी दलों की सच्चाई बता रहे : Pushkar Singh Dhami