By अनन्या मिश्रा | May 11, 2025
तिथि और मुहूर्त
हिंदू पंचांग के मुताबिक चतुर्दशी तिथि की शुरूआत 10 मई को 05:29 मिनट से शुरू हो रही हैं। वहीं आज यानी की 11 मई 2025 को रात 08:01 मिनट पर इस तिथि की समाप्ति होगी। उदयातिथि के हिसाब से 11 मई 2025 को नृसिंह जयंती मनाई जा रही है। इस दिन सायंकाल पूजा का समय शाम 04:21 मिनट से लेकर 07:03 तक है।
पूजन विधि
इस दिन सुबह जल्दी स्नान आदि करके साफ वस्त्र पहनें और पूजा स्थल की गंगाजल से शुद्ध करें। फिर एक चौकी पर पीले या लाल रंग के कपड़े बिछाएं और फिर उस पर भगवान नरसिंह की प्रतिमा या मूर्ति स्थापित करें। अब भगवान नृसिंह को पंचामृत से स्नान कराएं और कुमकुम, हल्दी, चंदन, पीले फूल, तुलसी दल, फल, गुड़-चना, मिठाई, धूप और दीप आदि अर्पित करें। वहीं पूजा के दौरान 'ॐ उग्रं वीरं महाविष्णुं ज्वलन्तं सर्वतोमुखम् । नृसिंहं भीषणं भद्रं मृत्युमृत्युं नमाम्यहम्॥' मंत्र का जाप करें। इसके बाद प्रह्लाद और हिरण्यकश्यप की कथा का पाठ करें और पूजा के अंत में नृसिंह भगवान की आरती कर सभी में प्रसाद बांटें।