Wrestlers Protest: खाप पंचायत ने सरकार को दिया 9 जून तक का अल्टीमेटम, राकेश टिकैत बोले- बृजभूषण को गिरफ्तार करो

By अंकित सिंह | Jun 02, 2023

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में “खाप पंचायत” ने डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ ही उनकी ओर से सरकार को नौ जून तक का समय दिया गया है। पहलवानों के मुद्दे को लेकर कुरुक्षेत्र में “खाप पंचायत” बुलाई गई थी। बैठक के बाद खाप नेताओं ने पहलवानों के समर्थन की घोषणा करते हुए कहा कि अगर हमें 9 जून को जंतर मंतर पर बैठने की अनुमति नहीं दी गई तो आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: Ayodhya जिला प्रशासन ने बृजभूषण शरण सिंह को पांच जून को संत सम्मेलन के आयोजन की अनुमति नहीं दी


राकेश टिकैत ने क्या कहा

किसान नेता राकेश टिकैत ने खाप की बैठक के बाद कहा कि केंद्र सरकार के पास 9 जून तक का समय है। हम बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम पर कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो हम 9 जून को जंतर-मंतर जाएंगे और देशभर में पंचायत करेंगे। उन्होंने अपनी मांग को रखते हुए कहा कि पहलवानों पर लगे मुकदमे वापस हों और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो। उन्होंने कहा कि बच्चे (पहलवान) बहुत दुखी हैं उनको धमकियां मिल रही हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों के बहाने प्रियंका का PM Modi पर वार, पूछा- कार्रवाई क्यों नहीं हुई


‘खाप महापंचायत’’ का हुआ था आयोजन

किसान संगठनों ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में ‘‘खाप महापंचायत’’ का आयोजन किया था जबकि पंजाब तथा हरियाणा में कई विरोध प्रदर्शन कर उन पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाई गई थी, जिन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को ओलंपिक पदक विजेताओं साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट और संगीता फोगाट जैसे शीर्ष पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में हरिद्वार में हर की पौड़ी पहुंचे थे। ये सभी पहलवान मंगलवार को गंगा नदी में अपने पदक बहाने गए थे लेकिन खाप और किसान नेताओं के मनाने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया।

प्रमुख खबरें

मुंबई उत्तर लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा के पीयूष गोयल का मुकाबला कांग्रेस के भूषण पाटिल से होगा

Baramati का रेलवे स्टेशन अपनी बदहाली पर बहा रहा आँसू, 50 साल से नहीं बदले हालात

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन

Nitish Kumar ने फिर बोला लालू पर बड़ा हमला, अपने हटा तो पत्नी को बनाया, 9 गो बच्चा पैदा कर लिया...