मणिपुर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, रोजगार के साथ वैक्सीन को जोड़ना गलत

By अनुराग गुप्ता | Jul 15, 2021

इम्फाल। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुई थी कि तीसरी लहर की आशंका जताई जाने लगी। ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ युद्ध के लिए एकमात्र हथियार 'वैक्सीन' ही है। इसी बीच मणिपुर हाई कोर्ट में प्रदेश सरकार की अधिसूचना को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका दायर हुई। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया। 

इसे भी पढ़ें: भारत में अभी तक कोविड टीकों की 39 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गयीं: स्वास्थ्य मंत्रालय 

कोर्ट ने कहा कि वैक्सीनेशन को रोजगार से जोड़ना गलत है। ऐसे में उनके वैक्सीनेशन कराने या न कराने के अधिकार का हनन होता है। कोर्ट ने कहा कि वैक्सीनेशन से जोड़कर लोगों को रोजगार से वंचित करने का फैसला अवैध है। मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार और न्यायमूर्ति ख. नोबिन सिंह की बेंच ने यह फैसला सुनाया।

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान