India vs Australia WTC Final 2023: भारत के लिए बुरी खबर, फाइनल से पहले रोहित शर्मा के अंगूठे में लगी चोट!

By अंकित सिंह | Jun 06, 2023

ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा को हल्की चोट लगी है। मंगलवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र के दौरान दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम के फिजियो ने तुरंत रोहित का इलाज किया और कप्तान के अंगूठे पर टेप लगा दी। इसके बाद रोहित शर्मा मैदान से चले गए। 

 

इसे भी पढ़ें: WTC Final: फाइनल मुकाबले में खमोश रहा है रोहित शर्मा का बल्ला, क्या हिटमैन इस बार करेंगे कमाल


हल्की चोट लगी है

दरअसल रोहित शर्मा नेट पर प्रैक्टिस कर रहे थे तभी रोहित के बाएं हाथ के अंगूठे में 1 गेंद तेजी से आकर लगी। उसके बाद उन्होंने प्रैक्टिस छोड़ दिया और अंदर चले गए। इसके बाद रोहित शर्मा प्रैक्टिस के लिए दोबारा वापस मैदान पर नहीं आए। लेकिन कुछ देर बाद यह खबर मिली कि रोहित शर्मा को चोट गंभीर रूप से नहीं लगी है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे। उपमहाद्वीप के बाहर उनका पहला टेस्ट शतक, 2013 में उनकी शुरुआत के बाद से, 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में आया, वही स्थान जो 7-11 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी करेगा।

 

इसे भी पढ़ें: England की पिच पर कड़ी मेहनत करना है जरुरी, WTC 2023 से पहले आया Rohit Sharma का बयान


फाइनल मुकाबले में खमोश रहा है रोहित का बल्ला

फाइनल मुकाबले में अब तक रोहित शर्मा वह कारनामा नहीं कर पाए हैं जिसके लिए भी जाने जाते हैं। रोहित शर्मा का बल्ला फाइनल मुकाबलों में काफी खामोश रहा है। 2007 के वर्ल्ड कप में उन्होंने एक उपयोगी पारी खेली थी। लेकिन उसके बाद से वह बहुत ज्यादा कुछ फाइनल मुकाबले में नहीं कर सके। 2007 के T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 30 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 14 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए थे। 2014 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 29 रन बनाए थे। वही चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने पहली पारी में 30 रन बनाए थे। इसमें भारत से एक फाइनल ही जीतने में कामयाब रहा है और वह 2007 का टी20 विश्वकप है। 

प्रमुख खबरें

Karnataka Sex Tapes अश्लील वीडियो विवाद पर आया प्रज्वल रेवन्ना का पहला रिएक्शन, कहा- सत्य की जीत होगी

जाति की गंध (व्यंग्य)

Jan Gan Man: Fake Video को लेकर खूब हो रही सियासत, पर रोकने की बात कोई नहीं करता

जबरदस्त फीचर से लेंस है OnePlus Nord CE4, जानें क्या है इसकी कीमत