By अंकित सिंह | Jun 07, 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल आज ओवल में शुरू हुआ। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है जबकि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम में शीर्ष ऑफ स्पिनर रवि अश्विन को मौका नहीं मिल पाया। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी बांधे नजर आए। उन्होंने ओडिशा ट्रेन त्रासदी के पीड़ितों की याद में ऐसा किया। दोनों टीमों ने राष्ट्रगान से पहले एक पल का मौन भी रखा।
भारतीय क्रिकेट टीम ओवल में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले ओडिशा ट्रेन त्रासदी के पीड़ितों की याद में एक पल का मौन रखा। टीम हासदे पर शोक व्यक्त करती है और उन सभी लोगों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवाई। प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए टीम इंडिया काली पट्टी बांधेगी।
वे ओडिशा ट्रेन त्रासदी के पीड़ितों की याद में ऐसा कर रहे हैं। दोनों टीमों ने राष्ट्रगान से पहले एक पल का मौन भी रखा। ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दो जून को ‘लूप लाइन’ पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे कोरोमंडल एक्सप्रेस के अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए। उसी समय वहां से गुजर रही तेज रफ्तार बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा कर पटरी से उतर गए। इस हादसे में कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई, जबकि 900 से अधिक लोग घायल हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में बुधवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने इस मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है जिसके कारण ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली है। मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और ऑलराउंडर शारदुल ठाकुर तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे जबकि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अंतिम एकादश में एकमात्र स्पिनर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भी इस मैच में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को मौका दिया है।