Xi Jinping का तीसरा कार्यकाल, नई स्टैंडिंग कमेटी का गठन, रक्षा बजट में भी किया इजाफा

By अभिनय आकाश | Mar 06, 2023

पांच मार्च से चीन की संसद नेशनल पीपल्स कांग्रेस की वार्षिक बैठक शुरू हो गई है। हफ्ते भर चलने वाली इस बैठक के ओपनिंग सेशन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग बनाये जाने पर मुहर लगेगी। वैसे इस बात की भी चर्चा है कि बैठक में कई सुप्रीम पदों पर बैठे लोगों के तबादले भी किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन के प्रीमियर और जिनपिंग के वफादार कहे जाने वाले ली केकियांग को भी पद से हटाया जाएगा और उनकी जगह शंघाई प्रांत में पार्टी प्रमुख रह चुके ली कियांग को पद दिया जा सकता है।

रक्षा बजट में किया इजाफा

चीन ने लगाचतार 8वें साल अपने रक्षा बजट में इजाफा किया है। चीन के निर्वतमान प्रधानमंत्री ली छूयांग ने नेशनल पीपल्स कांग्रेस के शुरुआती सत्र में रक्षा बजट में 7.2 प्रतिशत की बढ़त का ऐलान किया है। इस तरह चीन का रक्षा बजट करीब 224 अरब डॉलर यानी 18 लाख करोड़ रुपये हो गया है। कम्युनिस्ट देश के रक्षा बजट में यह लगातार आठवीं वृद्धि है। चीन ने पिछले साल 7.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,450 अरब युआन का रक्षा बजट पेश किया था। इस साल रक्षा खर्च बढ़कर 1,550 अरब युआन हो गया है। सरकारी अखबार, चाइना डेली के अनुसार हालांकि, युआन के मुकाबले डॉलर की मजबूती को देखते हुए इस साल चीन का रक्षा खर्च करीब 225 अरब डॉलर हो गया है जो पिछले साल के 230 अरब डॉलर के मुकाबले कम है। 

इसे भी पढ़ें: Quad Joint Statement: दिल्ली से बीजिंग को कड़ा संदेश, जानिए जापान, भारत, अमेरिका के देशों के विदेश मंत्रियों ने क्या कहा?

एलएसी पर गतिरोध का सीधा जिक्र नहीं

चीन के पीएम ने अपनी रिपोर्ट में सेना को तो सराहा, लेकिन पूर्वी लद्दाख के गतिरोध का सीधा उल्लेख नहीं किया है। बता दें चीन इस समय पूरी दुनिया में आक्रामकता के लिए बदनाम है। भारत के साथ चीन पूर्वी लद्दाख में उलझा हैय़ जहां दोनों देशों के 50-50 हजार सैनिक तैनात हैं। दक्षिण चीन सागर में भी उसकी सैन्य गतिविधियों ने तनाव बढ़ाया है। 

20 लाख सैनिकों के साथ पीएलए सबसे बड़ी सेना 

भारत ने 2023-24 के लिए 72.6 अरब अमेरिकी डॉलर का बजट पेश किया है। बढ़ते रक्षा बजट और 20 लाख सैनिकों वाली पीपुल्स लिबरेशन आर्मी दुनिया की सबसे बड़ी सेना है और वह अपनी सेना, नौसेना तथा वायु सेना के आधुनिकीकरण पर सबसे अधिक खर्च करने के साथ तेजी से शक्तिशाली बनती जा रही है। चीनी सेना का नेतृत्व राष्ट्रपति शी चिनफिंग करते हैं जो शक्तिशाली केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष हैं। उनके नेतृत्व में चीनी सेना ने अगले कुछ वर्षों में अमेरिकी सशस्त्र बलों के बराबर आधुनिक होने का लक्ष्य तय किया है

प्रमुख खबरें

कश्मीर की तरक्की देखकर PoK में हो रहा बवाल! एस जयशंकर ने किया बड़ा खुलासा

Babar Azam ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर-1 खिलाड़ी

सत्यजीत दा होते तो ममता बनर्जी को लेकर हीरक रानी नाम से मूवी बनाते, बंगाल की रैली में बोले अमित शाह

Himanta Biswa Sarma की हुंकार, बोले- मथुरा और वाराणसी में मंदिर बनाने के लिए BJP को चाहिए 400 सीटें