चार सेक्टरों में फ्लैटेड फैक्टरी बनाएगा यमुना विकास प्राधिकरण, स्टार्टअप को मिलेगी प्राथमिकता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2022

यमुना विकास प्राधिकरण अपने क्षेत्र के चार सेक्टरों में फ्लैटेड फैक्टरी किराये पर उपलब्ध करवाएगा। इनमें स्टार्टअप शुरू करने वाले उद्यमियों को प्राथमिकता दी जाएगी। करीब 400 उद्यमी किराये पर जगह लेकर अपनी कंपनी शुरू कर सकेंगे। चारों सेक्टरों में शुरू होने वाले फ्लैटेड फैक्टरी से करीब चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। यमुना विकास प्राधिकरण इसके लिए चार मंजिला इमारतों का निर्माण करवाएगा। इमारतों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद एक साल में यहां पर उत्पादन शुरू हो जाएगा।

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की मंशा है कि बड़ी कंपनियों के साथ-साथ छोटे उद्यमी भी अपनी ईकाई लगाएं। युवाओं को स्टार्टअप का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि चार सेक्टरों में फ्लैटेड फैक्टरी बनाई जाएगी तथा स्टार्टअप शुरू करने वाले उद्यमियों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप को बढ़ावा देने और नई कंपनियां शुरू कराने के लिए इस तरह की पहल जरूरी है। इसमें कम पैसा में काम शुरू किया जा सकेगा, जबकि सुविधाएं बेहतर मिलेंगी।

बिजली, पानी ,पीएनजी गैस समेत तमाम सुविधाओं के कनेक्शन यहां पर लगाकर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कारखाना लगाने के लिए मोटी धनराशि की जरूरत होती है। इमारत बन जाने के बाद रखरखाव पर भी पैसा खर्च करना पड़ता है, फ्लैटेड फैक्टरी में केवल किराया देना होगा। रखरखाव और अन्य काम संबंधित संस्था का होगा। इसमें कम लागत में स्टार्टअप शुरू किया जा सकेगा। आमतौर पर यह बहुमंजिला इमारत होती है, जिसमें एक ही भवन में अलग-अलग फ्लोर पर अलग-अलग कंपनियां चलती हैं।

सीईओ ने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण ने औद्योगिक सेक्टर 29 में 100 फ्लैटेड फैक्टरी बनाने की योजना पर काम शुरू किया था। हाल ही में मुख्यमंत्री की ओर से इन फैक्टरियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इसके आधार पर प्राधिकरण ने अब केवल सेक्टर 29 ही नहीं बल्कि चार अन्य सेक्टरों में इस परियोजना को विस्तार देने की योजना बनाई है।

प्रमुख खबरें

कांग्रेस ‘आपके बच्चों की संपत्ति मुसलमानों को देना चाहती है’ : Anurag Thakur

Manipur में दो समुदायों के ग्रामीण स्वयंसेवकों के बीच शुरू हुई गोलीबारी

Lok Sabha Elections 2024 के बीच कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, Arvinder Singh Lovely ने दिया अपने पद से इस्तीफा, जानें क्यों?

Iraq की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Um Fahd की गोली मारकर हत्या, पुलिस अधिकारी जाँच में जुटे