यमुना एक्सप्रेसवे पर 24 घंटे में कई हादसे, पांच लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 12, 2019

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में बीते चौबीस घंटे में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए कई हादसों में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम दिल्ली से फिरोजाबाद जा रही एक कार बलदेव थाना क्षेत्र में मंगलीगढ़ी के पास बेकाबू होने के बाद डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में सवार दम्पत्ति समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।

इसे भी पढ़ें: फैजाबाद में ट्रेन से कटकर मथुरा निवासी सेना के सूबेदार की मौत

दूसरी दुर्घटना मांट-नौहझील मार्ग पर हुई जहां बिजौली गांव के निकट कार तथा टाटा मैक्स में आमने-सामने की भिड़ंत में 32 वर्षीय लालाराम की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। वहीं इससे पहले बुधवार सुबह हुए एक हादसे में एक टेंपो ट्रैवलर डिवाइडर से टकरा गया, जिसमें 19 लोग घायल हो गए। इसके अलावा एक कार का टायर फटने के कारण वह वहां से गुजर रही दूसरी कार से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए हैं।

 

प्रमुख खबरें

Biden Administration कर रहा है अमेरिकी नागरिकों के फलस्तीन में रहने वाले परिजनों की मदद पर विचार

स्कूलों में बम होने की धमकी वाले झूठे संदेशों पर विश्वास न करें: Delhi Police

Noida: जीएसटी घोटाले में दिल्ली का कारोबारी, पत्नी, बेटा गिरफ्तार

Rajasthan के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान शुरू