फैजाबाद में ट्रेन से कटकर मथुरा निवासी सेना के सूबेदार की मौत

army-subedar-killed-by-train-in-faizabad
[email protected] । Dec 11 2019 2:30PM

उत्तर प्रदेश में सेना के एक सूबेदार की फैजाबाद स्टेशन पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सरकारी अधिकारियों के अनुसार थलसेना की 9 राजपूत राइफल्स में सूबेदार के पद पर तैनात जसवंत सिंह (35) मथुरा के थाना रिफाइनरी के भुड़रसू गांव के मूल निवासी थे

मथुरा। उत्तर प्रदेश में सेना के एक सूबेदार की फैजाबाद स्टेशन पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह मथुरा के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलने के बाद से परिवार सहित उनके पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सूबेदार का शव बुधवार को यहां पहुंचने की संभावना है। गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बढ़ रहे अपराधों पर CM ठाकरे को लगानी चाहिए रोक: भाजपा

सरकारी अधिकारियों के अनुसार थलसेना की 9 राजपूत राइफल्स में सूबेदार के पद पर तैनात जसवंत सिंह (35) मथुरा के थाना रिफाइनरी के भुड़रसू गांव के मूल निवासी थे तथा पत्नी और बच्चों के साथ हाईवे थाना क्षेत्र के कर्मयोगी नगर में रह रहे थे जबकि परिवार के अन्य सदस्य गांव में ही रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: बलात्कार की घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- PM मौन हैं

मृतक के भाई भीम ठाकुर ने बताया कि जसवंत सिंह अपने जुड़वां बच्चे (बेटा और बेटी) होने के कारण दो माह पहले अवकाश पर आए थे तथा 10 दिन पहले ही ड्यूटी पर वापस गए थे। वे इन दिनों लखनऊ में तैनात थे, जहां से किसी अफसर को छोड़ने के लिए फैजाबाद स्टेशन तक गए थे। वहीं पर हादसे में उनकी जान चली गई। उन्होंने बताया कि वे लोग भाई के शव का इंतजार कर रहे हैं। उनका अंतिम संस्कार गांव में ही किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़