उमर अब्दुल्ला से मिले यशवंत सिन्हा, J&K के हालात पर की चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2018

श्रीनगर। पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने आज नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से भेंट की तथा जम्मू कश्मीर की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। जम्मू कश्मीर में भाजपा के अपने गठबंधन सहयोग पीडीपी से समर्थन वापस लेने और महबूबा मुफ्ती के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के अगले दिन बुधवार को राज्यपाल शासन लगा दिया गया था।

नेशनल काफ्रेंस के प्रवक्ता ने बताया कि सिन्हा ने यहां पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के निवास पर उनसे भेंट की। सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला के साथ राज्य की वर्तमान स्थिति और राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की। प्रवक्ता के अनुसार सिन्हा ने कहा कि राज्य में शांति और शासन की लोकतांत्रिक एवं प्रतिनिधि वाली प्रणाली की बहाली बड़े महत्व की बात है। अब्दुला ने सिन्हा से कहा कि राज्य में सामान्य स्थिति की बहाली तथा लोगों को राहत प्रदान करना उनकी पार्टी के लिए सबसे बड़ी चिंता है।

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान