'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम Vaishali Takkar ने की आत्महत्या, इंदौर के घर में लगाई फांसी

By एकता | Oct 16, 2022

टेलीविज़न की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। अभिनेत्री पिछले एक साल से इंदौर में रह रही थीं, जहाँ उनके घर पर उनकी लाश मिली है। आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस वैशाली के घर पहुंची और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट भी मिला है। जिसके बाद उन्होंने प्रेम प्रसंग के चलते खुदकुशी के एंगल से जाँच शुरू कर दी है। अभिनेत्री की आत्महत्या की खबर ने टीवी इंडस्ट्री के साथ उनके फैंस को झखझोर कर रख दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: Sajid Khan पर Rani Chatterjee ने लगाया हैरेसमेंट का आरोप, इंटरव्यू में किए कई चौकाने वाले खुलासे


जल्द शादी करने वाली थीं अभिनेत्री

वैशाली ठक्कर की सगाई हो चुकी थीं और जल्द ही शादी करने वाली थीं। मीडिया खबरों के अनुसार, अभिनेत्री ने कुछ साल पहले डेंटल सर्जन अभिनंदन सिंह हुंडल से सगाई की थी। दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना की वजह से शादी पोस्टपोन हो गई। बता दें, वैशाली शादी के बाद एक्टिंग छोड़ने वाली थीं।

 

इसे भी पढ़ें: जब हेमा मालिनी को स्टार ना होने के कारण निर्देशक ने कर दिया था कास्ट करने से इनकार


'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मिली थी पॉपुलैरिटी

वैशाली ठक्कर ने स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थीं। इस शो में उन्होंने संजना की भूमिका निभाई थी और घर-घर पहचान बनाने में कामयाब हुई थी। इसके बाद अभिनेत्री ने ये वादा रहा, ये है आशिकी, ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर, लाल इश्क और सुपर सिस्टर्स जैसे कई टीवी सीरियल के काम किया। आखिरी बार वैशाली साल 2020 में मनमोहिनी 2 में नजर आई थीं।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची