Yellen ने कांग्रेस को बताया, मजबूत है अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2023

अमेरिकी इतिहास में दूसरे सबसे बड़े बैंक पतन के एक सप्ताह बाद वित्त मंत्री जेनेट येलेन सीनेट की वित्त समिति को बताया कि देश की बैंकिंग प्रणाली मजबूत है। येलेन ने बृहस्पतिवार को समिति के सामने उपस्थित होकर यह भरोसा भी दिलाया कि अमेरिकी नागरिक बैंकों में जमा अपने धन को लेकर निश्चिंत रह सकते हैं। कुछ रिपब्लिकन सासंदों ने इस कदम को बैंक ‘बेलआउट’ बताकर इसकी आलोचना भी की। येलेन, बाइडन सरकार की पहली अधिकारी हैं, जिन्होंने दो बैंकों की विफलता के बाद बिना बीमा वाले धन की रक्षा के मुद्दे पर सांसदों का सामना किया।

उन्होंने वित्त समिति को बताया कि सरकार ने यह फैसला जनता को भरोसे को मजबूत करने के लिए किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं समिति के सदस्यों को भरोसा दिलाती हूं कि हमारी बैंकिंग प्रणाली मजबूत बनी हुई है और अमेरिकी भरोसा कर सकते हैं कि जब भी जरूरत होगी, उनकी जमा राशि उनके पास होगी।

प्रमुख खबरें

Kitchen Cleaning Hacks: किचन चिमनी की चिकनाई पल भर में गायब, बिना जाली निकाले चमकाएं नई जैसी, जानें ये सीक्रेट हैक

अटल की 101वीं जयंती पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, PM मोदी ने किया महान नायकों को नमन

Study Abroad Tips: स्मार्ट स्टडी Abroad प्लान, जनवरी इनटेक के छिपे फायदे, जिन्हें जानकर आप भी चौंक जाएंगे

5 रुपये की थाली वाली अटल कैंटीन का CM रेखा गुप्ता ने किया शुभारंभ