Yellen ने कांग्रेस को बताया, मजबूत है अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2023

अमेरिकी इतिहास में दूसरे सबसे बड़े बैंक पतन के एक सप्ताह बाद वित्त मंत्री जेनेट येलेन सीनेट की वित्त समिति को बताया कि देश की बैंकिंग प्रणाली मजबूत है। येलेन ने बृहस्पतिवार को समिति के सामने उपस्थित होकर यह भरोसा भी दिलाया कि अमेरिकी नागरिक बैंकों में जमा अपने धन को लेकर निश्चिंत रह सकते हैं। कुछ रिपब्लिकन सासंदों ने इस कदम को बैंक ‘बेलआउट’ बताकर इसकी आलोचना भी की। येलेन, बाइडन सरकार की पहली अधिकारी हैं, जिन्होंने दो बैंकों की विफलता के बाद बिना बीमा वाले धन की रक्षा के मुद्दे पर सांसदों का सामना किया।

उन्होंने वित्त समिति को बताया कि सरकार ने यह फैसला जनता को भरोसे को मजबूत करने के लिए किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं समिति के सदस्यों को भरोसा दिलाती हूं कि हमारी बैंकिंग प्रणाली मजबूत बनी हुई है और अमेरिकी भरोसा कर सकते हैं कि जब भी जरूरत होगी, उनकी जमा राशि उनके पास होगी।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की