मानसून की विदाई से पहले विदर्भ में येलो अलर्ट, अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश

By Renu Tiwari | Oct 06, 2025

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के कुछ हिस्सों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने विदर्भ क्षेत्र में अगले कुछ दिनों तक गरज के साथहल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। उन्होंने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 10 अक्टूबर के आसपास इस क्षेत्र से वापस लौटना शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने नागपुर, वर्धा, गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, यवतमाल और अमरावती जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो से आईएमसी 2025 की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री सिंधिया

इन जिलों में सोमवार से कुछ स्थानों पर या कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने का पूर्वानुमान लगाया गया है। नागपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि अगले तीन दिनों तक विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: बिहार में छह और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान, 14 नवंबर को मतगणना

 

उन्होंने कहा कि नौ या 10 अक्टूबर से बारिश की तीव्रता और स्थानिक वितरण में धीरे-धीरे कमी आने का अनुमान है। अधिकारी ने बताया कि विदर्भ से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की सामान्य तिथि 10 अक्टूबर के आसपास है, और जलवायु संबंधी सामान्य के अनुसार समूचे क्षेत्र से आमतौर पर 15 अक्टूबर तक मानसून की पूर्ण वापसी हो जाती है।

प्रमुख खबरें

जस्टिस वर्मा मामले में कानूनी सवाल उठे, SC सुनेगा अर्जी

कौन हैं ट्रंप की होने वाली बहू? क्रिसमस पार्टी में किया बहुत बड़ा ऐलान!

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना

CSK ने एक मौका गंवा दिया..., कैमरन ग्रीन को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों बोला