हूती विद्रोहियों ने सरकार के कब्जे वाले एक शहर में दागी दो मिसाइलें, 1 बच्चे समेत 3 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2021

काहिरा। यमन सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि हूती विद्रोहियों ने सरकार के कब्जे वाले एक शहर में दो मिसाइलें दागी जिससे एक बच्चे समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय गवर्नर के प्रेस सचिव अली अल घुलिसी के अनुसार, मिसाइलें मारिब शहर के पास रवधा में गिरीं। उन्होंने कहा कि हमले में दो बच्चों समेत कम से कम 10 लोग घायल हो गए। हूती प्रवक्ता ने इस हमले के संबंध में कोई बयान नहीं दिया है।

इसे भी पढ़ें: टेक्सास में प्राकृतिक गैस की पाइप लाइन में जोरदार धमाका, दो लोगों की मौत

यमन, वर्ष 2014 से गृह युद्ध की विभीषिका झेल रहा है जिसमें अब तक 1,30,000 लोग मारे जा चुके हैं और विश्व का सबसे बड़ा मानवता संकट पैदा हो गया है। मंगलवार को उसी क्षेत्र में मिसाइलें गिरी जहां इस महीने एक अन्य हमले में हूती विद्रोहियों द्वारा एक मिसाइल दागी गई थी और विस्फोटकों से लदा एक ट्रक एक पेट्रोल पंप से टकराया था। इस घटना में 21 लोग मारे गए थे।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America