योगी आदित्यनाथ और अखिलेश ने बसपा प्रमुख मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।

सोशल मीडिया पर नेताओं ने मायावती को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए शुभकामनाएं दीं। आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा, सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी मायावती को शुभकामनाएं दीं। पूर्व सांसद मायावती उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।

प्रमुख खबरें

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court