उत्तर प्रदेश चुनाव: योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने लखनऊ में रोड शो किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2022

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को विधानसभा चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में राजधानी लखनऊ में रोड शो निकाला। योगी का रोड शो केवल सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र में था, जहां से भाजपा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं, अखिलेश ने भी अपने विजय रथ पर सरोजिनी नगर से ही रोड शो शुरू किया और पूरे शहर में घूमे। सपा ने सरोजिनी नगर सीट से पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश चुनाव: भड़काऊ टिप्पणी को लेकर भाजपा उम्मीदवार को चुनाव आयोग का नोटिस

अखिलेश ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि इस बार कोई पार्टी नहीं, बल्कि पिछले पांच वर्षों के दौरान जिन लोगों ने दुख सहा है, वे भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक मीडिया संगठन ने उनका नाम ‘बुलडोजर बाबा’ रख दिया है।

इसे भी पढ़ें: उमा भारती का छलका दर्द, कहा- सरकार मैं बनाती हूं, लेकिन चलाता कोई और है

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव के शुरुआती तीन चरणों में भाजपा की बुरी हालत के बाद योगी के ‘बुलडोजर’ को मरम्मत के लिए भेज दिया गया है। अखिलेश का रोड शो सरोजिनी नगर से शुरू होकर हजरतगंज और पुराने लखनऊ के अकबरी गेट होते हुए मुंशी पुलिया पर खत्म हुआ। लखनऊ में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आगामी 23 फरवरी को मतदान होना है।

प्रमुख खबरें

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई