योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी को सफलता मिलने पर बधाई दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवारको दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को सफलता प्राप्त करने की हार्दिक बधाई दी है।

योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की देर शाम ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करने की हार्दिक बधाई।’’

योगी ने कहा, ‘‘यह विजय एबीवीपी के दर्शन ज्ञान, शील, एकता की बढ़ती स्वीकार्यता को समर्पित है। सभी विजयी प्रत्याशियों का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है।’’ दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद सहित तीन पदों पर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई को बेहद रोमांचक मुकाबले में केवल एक पद से ही संतोष करना पड़ा।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील