Yogi Adityanath ने भारत रत्न Bismillah Khan को श्रद्धांजलि दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को भारत रत्न बिस्मिल्लाह खाँ की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी शहनाई से प्रस्फुटित अद्भुत स्वर भारत की अलौकिक संगीत यात्रा की दिव्य झांकी हैं।

योगी ने सोशल मीडिया मंच “एक्स” पर अपने संदेश में कहा कि भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ ने शहनाई वादन को साधना एवं आराधना के रूप में आत्मसात किया।”

योगी ने इसी संदेश में कहा“उनकी शहनाई से प्रस्फुटित अद्भुत स्वर भारत की अलौकिक संगीत यात्रा की दिव्य झांकी हैं। ऐसे महान शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खाँ की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!” भारत रत्न से सम्मानित प्रख्यात शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खाँ का 21 मार्च 1916 को जन्म हुआ था।

प्रमुख खबरें

Bareilly में दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

कॉन्सर्ट में जागो मां गाने पर सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती के साथ बदसलूकी, आयोजक गिरफ्तार

Messi के भारत दौरे पर खर्च हुए थे ₹100 करोड़, आयोजक ने SIT के सामने किए बड़े खुलासे

Chief Minister Abdullah ने जम्मू कश्मीर को पोलियो मुक्त बनाए रखने का संकल्प लिया