मुफ्त राशन के बहाने योगी का लालू परिवार पर हमला, कहा- RJD सरकार ने तो गाय-भैंस का चारा भी खा लिया

By अंकित सिंह | Oct 20, 2020

कैमूर के रामगढ़ विधानसभा (बिहार) में जनसभा को संबोधित करते उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लालू परिवार पर जमकर हमला किया। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में कोरोना काल में सभी गरीबों को मुफ्त में राशन की सुविधा मिलनी प्रारंभ हुई। अगर RJD की सरकार होती तो क्या मुफ्त में राशन मिलता? उन्होंने कहा कि राजद की सरकार ने गरीबों का राशन तो खाया साथ ही गाय और भैंस का चारा भी खा लिया। योगी ने कहा कि एक तरफ विकास की योजनाओं को लेकर कार्य करने वाली सरकार और दूसरी तरफ जाति, भाषा, क्षेत्र के नाम पर लड़ाने वाली पार्टी। हम लोग सबका साथ, सबके विकास की बात करते हैं वो लोग देश के संसाधनों पर एक मज़हब विशेष के अधिकार की बात करते हैं। ये मानसिकता देश को विघटन की ओर ले जाती है। हमारी सरकार ने हर किसी को गैस कनेक्शन, घर, शौचालय की सुविधाओं का फायदा दिया। लेकिन यह काम कांग्रेस और राजद की सरकार नहीं कर सकते थे। योगी ने कहा कि भाजपा जो वादा करती है उसे हर हाल में पूरा करती है। हमने आतंक फैलाने वाले पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा तो अयोध्या में भगवान राम का मंदिर के बनवा दिया। 

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024 | लोकसभा में कांग्रेस 40 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी, यूपी में होगा सफाया, पीएम मोदी की बड़ी भविष्यवाणी

PM Modi Nomination | Vistara Airlines ने वाराणसी जा रहे अपने यात्रियों को यातायात जाम की चेतावनी दी, पीएम मोदी के नामांकन के चलते कुछ रास्ते रहेंगे बंद

Ganga Saptami 2024: गंगा जयंती व्रत से प्राप्त होता है धन-वैभव

PM Modi Nomination: पुष्य नक्षत्र में नामांकन दाखिल करेंगे मोदी, काशी के कोतवाल से पहले लेंगे अनुमति