मुरादनगर हादसे को लेकर एक्शन में योगी, दोषियों के खिलाफ रासुका लगाने का दिया आदेश

By अंकित सिंह | Jan 05, 2021

गाजियाबाद में श्मशान घाट के छत ढहने के मामले में योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं। योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने मुरादनगर हादसे में पीड़ित के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इससे पहले गाजियाबाद पुलिस ने श्मशान घाट की छत ढहने के मामले में मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। हादसे के बाद से अजय त्यागी लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। इसके अलावा तीन नगर निकाय अधिकारियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया, वहीं इलाके में तनाव बढ़ने के बीच हादसे में मारे गए लोगों के परिजन ने अधिक मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर दो शव रखकर दिल्ली-मेरठ राजमार्ग जाम कर दिया। इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो चुकी है। श्मशान घाट में जिस गलियारे की छत ढही है, उसका निर्माण कार्य दो महीने पहले शुरू हुआ था। 

प्रमुख खबरें

लालू यादव ने लोगों से बीजेपी को वोट न देने की अपील की, कहा- वे आरक्षण, लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने पर तुले हैं

Lok Sabha Elections: पिछली बार की तुलना में हैदराबाद में पड़े 2 लाख से अधिक वोट, किसे होगा फायदा?

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में खिलाड़ियों के कमरे में होंगे Anti Sex Beds, जानें क्या इसकी सच्चाई?

No Limit friendship: रात के अंधेरे में लैंड किया स्पेशल विमान, अचानक चीन क्यों पहुंच गए मोदी के दोस्त पुतिन