योगी ने जालौन में लगभग 1,900 करोड़ रुपये की विकास परियाजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ने दीपावली के उपहार स्वरूप जालौनवासियों को आज लगभग 1,900 करोड़ रुपये की विकास परियाजनाये दी हैं।

योगी ने कहा कि राज्य सरकार ने तय किया है कि यदि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे जनपद जालौन के मध्य से होकर जाता है, तो पचनदा का प्रोजेक्ट बनाकर जनपद जालौन की भूमि को एक बार फिर सबसे उर्वरा भूमि के रूप में बदलने का कार्य किया जाएगा।

एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री आज जनपद जालौन में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने लगभग 1,900 करोड़ रुपये लागत की 305 विकास परियाजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

ये विकास परियोजनाएं पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, निराश्रित गोवंश, सिंचाई व अन्य विकास कार्यां से जुड़ी हुई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘डबल इंजन’ सरकार पर्व व त्योहारों को सुरक्षा व सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त