व्हाट्सएप पर ऑडियो कॉल को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं रिकॉर्ड, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया

By टीम प्रभासाक्षी | Feb 07, 2022

व्हाट्सएप केवल मैसेज भेजने के लिए ही उपयोग नहीं किया जाता बल्कि यह यूजर को वॉयस कॉल करने की भी सुविधा प्रदान करता है। हालांकि अभी इस प्लेटफार्म पर व्हाट्सएप से की गई वॉयस कॉल को यूजर रिकॉर्ड नहीं कर सकते क्योंकि इसकी सुविधा अभी व्हाट्सएप पर उपलब्ध नहीं है। लेकिन हम आपको आज इस खबर में बताएंगे व्हाट्सएप की एक खास ट्रिक के बारे में जिसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से व्हाट्सएप के वॉयस कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं।


इस तरह रिकॉर्ड कर सकते हैं व्हाट्सएप की वॉयस कॉल

व्हाट्सएप के कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर cube call recorder ऐप को डाउनलोड करें।

उसके बाद ऐप ओपन करके व्हाट्सएप पर जाएं और उस व्यक्ति को कॉल करें, जिसकी कॉल आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं।

जैसे ही आप उस व्यक्ति को कॉल करेंगे जिसकी कॉल को आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो यह ऐप बैकग्राउंड में रिकॉर्डिंग शुरू कर देगा।

जब आप कॉल कट करेंगे उसके साथ ही रिकॉर्डिंग भी बंद हो जाएगी।

आपके द्वारा रिकॉर्ड की गई कॉल एप की नोटिफिकेशन पैनल में नजर आएगी।

 

आपको बता दें  साल 2015 में व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए वॉयस  कॉलिंग का फीचर पेश किया था। व्हाट्सएप ने तब कहा था कि इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ हमेशा जुड़े रहेंगे। यह फीचर उनके बहुत काम आएगा

 

 आपको बता दें व्हाट्सएप ग्राहकों के लिए नए नए फीचर्स और अपडेट लाता रहता है। व्हाट्सएप अभी अपने यूजर्स को multi-device Beta प्रोग्राम के तहत इस फीचर का अर्ली एक्सेस दे रहा है। इसमें आप व्हाट्सएप वेब के तहत अपने अकाउंट को फोन में इंटरनेट ना होने के बावजूद कंप्यूटर या लैपटॉप पर एक्सेस कर पाएंगे। आप 4 डिवाइस पर ही लॉगिन कर पाएंगे। कंपनी दावा करती है कि इस फीचर में भी एंड टो एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा दी गई है। यानी आपकी चैट मीडिया और कॉल गोपनीय रहेगी। हालांकि अगर डिवाइस 14 दिनों से ज्यादा समय से डिस्कनेक्ट रहा तो लिंक डिवाइस से आपका व्हाट्सएप वेब अकाउंट अपने आप लॉगआउट हो जाएगा।

प्रमुख खबरें

Swati Maliwal Case : बिभव कुमार राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष नहीं हुए पेश

Pankaj Udhas Birthday Special | जब पंकज उधास के इस गाने से स्टूडियों में सभी हो गया थे इमोशनल, राज कपूर की भी आंखों में थे आंसू

Jammu Kashmir: 9 साल की कड़ी मेहनत से कारीगरों ने किया कमाल, तैयार हुआ एशिया का सबसे बड़ा कालीन

Aishwarya Rai Bachchan Cannes2024: फाल्गुनी शेन पीकॉक गाउन में ऐश्वर्या राय ने बिखेरे जलवे, काले रंग की पोशाक में खूबसूरत दिखी