By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2016
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी ने 2017 में होने जा रहे पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए 12 उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं सूची गुरुवार को घोषित की। इसके साथ ही पार्टी ने अभी तक कुल 117 सीटों में से 91 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।
वहीं दूसरी ओर, सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल ने अपनी प्रथम सूची में 69 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। आप की पांचवीं सूची में 38 से 63 वर्ष की आयु के उम्मीदवार हैं जिसमें एक डॉक्टर, एक पूर्व सैनिक और एक कामर्शियल पायलट है।