बलिया में एक घर में मिला युवक का शव, हत्या के आरोप में पांच लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2025

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बे में एक युवक का शव शनिवार को एक घर से मिला। इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार सिकंदरपुर कस्बे के सुमंत वर्मा (22) का शव शनिवार की सुबह कस्बे के एक घर में मिला। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और सुमंत को स्थानीय सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन सुमंत का शव लेकर अपने घर चले गए।

घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले घटना से आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की मांग की और मांग पूरी होने पर ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही।

थाना प्रभारी अश्विनी कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में मृतक के पिता सुदामा वर्मा की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है और सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि सुमंत ने शुक्रवार की रात्रि कस्बे में कुछ युवकों के साथ पार्टी किया था।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत