इमारत से छलांग लगाकर युवक ने की आत्महत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2025

नोएडा थाना बिसरख क्षेत्र में एक युवक ने एक सोसाइटी की इमारत की 20वीं मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक उक्त सोसाइटी में रहने वाली अपनी अपनी बहन से मिलने आया था। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हरियाणा के रेवाड़ी जनपद निवासी विपिन सिंह (36) धारूहेड़ा स्थित एक कंपनी में काम करते थे। उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार शाम को थानाक्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली अपनी बहन के घर आए थे।

उन्होंने बताया कि विपिन सिंह ने सोसाइटी की 20वींमंजिल से कथित तौर पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि विपिन ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या की। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

Sudan में आतंकी हमले में Bangladesh के छह शांति सैनिक मारे गए

Russia ने परिसंपत्तियों पर रोक लगाने के EU के निर्णय की आलोचना की

हम जवाबी कार्रवाई करेंगे: सीरिया में हमले में तीन अमेरिकियों के मारे जाने के बाद ट्रंप ने कहा

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं