By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2025
उत्तर प्रदेश के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के धर्मापुर रेंज में रविवार रात नहर किनारे नित्यक्रिया के लिये गये 28 वर्षीय युवक पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे इस घटना में उसकी मौत हो गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने उक्त जानकारी दी।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग (अभयारण्य) के प्रभागीय वनाधिकारी सूरज ने सोमवार को बताया कि अभयारण्य के धर्मापुर रेंज में हरखापुर ग्राम के मजरा तिरमुहानी निवासी इंदल निषाद (28) रविवार देर शाम नहर के पास शौच के लिए गये थे और इसी दौरान बाघ ने उन पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने शोर मचाया, हांका लगाया लेकिन करीब एक घंटे बाद बाघ क्षत विक्षत शव को छोड़कर जंगल की ओर निकल गया। उन्होंने बताया कि युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत मृतक परिवार को सरकार की ओर से अनुमन्य पांच लाख रुपए का मुआवजा प्रदान किया जाएगा।