बहराइच में बाघ के हमले से युवक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2025

उत्तर प्रदेश के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के धर्मापुर रेंज में रविवार रात नहर किनारे नित्यक्रिया के लिये गये 28 वर्षीय युवक पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे इस घटना में उसकी मौत हो गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने उक्त जानकारी दी।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग (अभयारण्य) के प्रभागीय वनाधिकारी सूरज ने सोमवार को बताया कि अभयारण्य के धर्मापुर रेंज में हरखापुर ग्राम के मजरा तिरमुहानी निवासी इंदल निषाद (28) रविवार देर शाम नहर के पास शौच के लिए गये थे और इसी दौरान बाघ ने उन पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने शोर मचाया, हांका लगाया लेकिन करीब एक घंटे बाद बाघ क्षत विक्षत शव को छोड़कर जंगल की ओर निकल गया। उन्होंने बताया कि युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत मृतक परिवार को सरकार की ओर से अनुमन्य पांच लाख रुपए का मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Smog और प्रदूषण पर BCCI की बड़ी चिंता, उत्तर भारत में सर्दियों के मैचों पर हो सकता है पुनर्विचार

Nathan Lyon ने मैक्ग्राथ को पछाड़ा, 564 विकेट्स के साथ बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े गेंदबाज

Hijab controversy: नीतीश कुमार की बढ़ाई गई सुरक्षा, सोशल मीड‍िया पर मिली थी धमकी

Republic Day 2026 के मेहमान पर भारत का बड़ा ऐलान, 27 देशों संग होगी 100 बिलियन की डील!