Dakshina Kannada में पुलिस कांस्टेबल की कार से टक्कर होने के कारण मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 31, 2025

मंगलुरु में मंगलवार को कथित तौर पर एक पुलिस कांस्टेबल की कार की मोटरसाइकिल से आमने-सामने की टक्कर में दुपहिया वाहन पर सवार एक युवक की मंगलवार को मौत हो गयी।

धिकारियों ने कहा कि मृतक की पहचान इमरान मोहम्मद ताह निवासी मर्नाबैलू के रूप में हुई है। घटना के समय कार मंगलुरु में जिला अपराध रिकॉर्ड (डीसीआर-1) इकाई में तैनात कांस्टेबल प्रसन्ना चला रहा था।

यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार उछलकर कार के शीशे पर जा गिरा और फिर सड़क पर आ गिरा जिससे उसके सिर में चोट लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। आरोप है कि कांस्टेबल दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

हालांकि, घटनास्थल पर लोगों ने कार के भीतर शराब की एक बोतल और पुलिस की टोपी देखी और वीडियो बनायी, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अरुण ने जांच का आदेश दिया।

पुलिस ने कहा कि वीडियोग्राफर और मृतक के परिजनों की उपस्थिति में कांस्टेबल का ‘अल्काहोल टेस्ट’ कराया गया। हालांकि, जांच में नकारात्मक परिणाम आए और पुलिस अधीक्षक ने रक्त की जांच का आदेश दिया। पुंजलकट्टे पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

India-Pakistan Conflict | हमारा झगड़ा, हमारा समाधान! चीन के मध्यस्थता दावे पर भारत का कड़ा रुख, तीसरे की भूमिका स्वीकार नहीं

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप