सरकारी अधिकारी बताकर गृह मंत्रालय में प्रवेश करने की कोशिश करने वाला युवक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 08, 2024

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वयं को सरकारी अधिकारी बताकर गृह मंत्रालय (एमएचए) में कथित तौर पर घुसने की कोशिश करने पर 21 वर्षीय एक युवक को पकड़ा गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और सुरक्षा एजेंसियों तथा दिल्ली पुलिस की आतंकवाद निरोधक इकाई एवं विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। गृह मंत्रालय कर्तव्य पथ पर नॉर्थ ब्लॉक में स्थित है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी के पास एक प्रवेश पास था, जो एमएचए अधिकारियों को जारी किया जाता है और पूछताछ में यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उसने यह कहां से प्राप्त किया है।

उन्होंने बताया कि यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह किस मकसद से गृह मंत्रालय में प्रवेश कर रहा था। उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

हां, हमें विश्वास है : हरमनप्रीत सिंह का बड़ा दावा, भारत जीतेगा ओलंपिक गोल्ड!

मां खालिदा जिया बीमार, 17 साल बाद तारिक रहमान की वापसी: बांग्लादेश की सत्ता का संघर्ष!

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान