पुरानी गाड़ी खरीदने के मामले में युवा सबसे आगे : रिपोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2021

नयी दिल्ली| देशभर में पुरानी गाड़ी खरीदने के मामले में युवा (मिलेनियल्स) सबसे आगे हैं। ऑनलाइन मंच के जरिये पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करने वाली कंपनी कार्स24 ने एक रिपोर्ट में यह कहा है।

वर्ष 1981 से 1996 के बीच पैदा हुए लोगों को ‘मिलेनियल्स’ कहा जाता है। कार्स24 ने पुरानी कार खरीदने वालों का रुख और शीर्ष श्रेणी के ड्राइवरों पर केंद्रित रिपोर्ट तैयार करने के लिए शोध कंपनी आईपीएसओएस के साथ एक समझौता किया था।

रिपोर्ट में पाया गया कि कोविड-19 महामारी के कारण नए वाहनों की कीमतों में वृद्धि और जीवनशैली में बदलाव के साथ ऑनलाइन मंचों की उपस्थिति इस बदलाव में योगदान देने वाले प्रमुख कारण हैं।

रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर खरीदार पुरुष है लेकिन इस्तेमाल की गई या पुरानी कार खरीदने वाली महिलाओं की संख्या में तेजी आई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पुरानी गाड़ी खरीदने के मामले में 43 प्रतिशत लोग ‘हैचबैक’ कार खरीदना पसंद करते है।

वही 26 प्रतिशत लोगों की पसंद एसयूवी कार खरीदना है। इसके अलावा पुरानी कार खरीदने के लिए गाड़ी की स्थिति अभी भी सबसे महत्वपूर्ण कारण बना हुआ है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress